एमपी के कटनी में अजब घटना, अर्धनग्न अज्ञात युवक ने दांत से महिला के नाक-कान सीना में काटा

बेहोश हुई महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले गये परिजन

कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एकअजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक अज्ञात अर्धनग्न युवक ने महिला के नाक, कान और सीने पर दांत से कई जगह काट लिया, जब वह खेत में कटाई करने गई थी. जिससे घबराकर बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी, उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.

घटना के संबंध में महिला के ससुर भैयालाल दाहिया ने जानकारी में बताया कि बहु गुड्डी बाई पति रामदास दाहिया 45 वर्ष रोज की तरह खेत में उरदा काटने के लिए गईं थी आज सोमवार को भी खेत गईं थी, तभी रेल लाइन के किनारे पर खेत पर एक अर्धनग्न अवस्था  में खड़े युवक ने महिला के पीछे से हमला करते हुए उसकी नाक, कान, गला और शरीर के अन्य अंगों को दांतों से काट लिया, जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो युवक वहां से भाग निकला, महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, घटना के बाद महिला बदहवास होकर बेहोश हो चुकी थी, जिसके बाद परिजन उसे शासकीय जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहां पर उसका उपचार जारी हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post