बाइक चलाते युवक गिरा, मौत

गोरखपुर के बंदरिया तिराहे के पास हादसा, हार्ट अटैक की आशंका

जबलपुर। सदर से गौरीघाट की ओर सोमवार सुबह बाइक से जा रहे एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चला रहे व्यक्ति अचानक बाइक से गिर गया। जब तक लोग उठाते उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है। पुलिस को आश्ंाका है कि उसे बाइक चलाते समय हार्ट अटैक आया था, फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है।

गोरखपुर पुलिस ने बताया कि सदर मोतीबाड़ा निवासी आशू शाह बाइक से बंदरिया तिराहा होते हुए ग्वारीघाट की ओर जा रहा था। जैसे ही वह चौक से थोड़ा आगे बढ़ा, अचानक गिर गया। राहगीरों ने तत्काल उसे देखा और उठाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी सांस बंद हो चुकी थी।

मौके पर मौजूद कुद लोगों का कहना है कि युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, तो वहीं कुछ लोगों में यह भी चर्चा हो रही थी कि कोई भारी वाहन भी उसे टक्कर मारकर भाग सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post