टेरीटरी से भटका टाइगर, पहुंचा टोल प्लाजा


वन विभाग अलर्ट, शहडोल के आवासीय क्षेत्रों के आसपास मूव्हमेंट

शहडोल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे शहडोल के आवासीय क्षे़त्रों तक टाइगर का मूव्हमेंट सामने आ रहा है। यह टाइगर अपने कोरीडोर से भटककर रोहानिया टोल प्लाजा तक पहुंच गया। टाइगर की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत पैदा हो गई है। टाइगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें झाड़ियों के बीच टाइगर की मौजूदगी है।

शहडोल-रीवा मार्ग में रोहनिया टोल प्लाजा के पास बाघ के दिखने की खबर है, इसका एक वीडियो और फोटो भी वायरल हो रही है। बाघ को देखने वाला एक नगर पालिका कर्मचारी है। बताया जा रहा है कि वो रास्ते से जा रहा था तभी रोहनिया टोल प्लाजा के पास उसे बाघ उसे नजर आया था। उसने तुरंत अपने फोन पर वीडियो बना लिया था।

झाड़ियों में दिखा बाघ

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक भारी भरकम बाघ सड़क पर झाड़ियों में दिखा और फिर सड़क पार करके दूसरी ओर के जंगल में चला गया। ऐसा माना जा रहा है कि टाइगर शिकार में अपनी टेरीटरी छोड़कर भटक गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले शहडोल मानपुर रोड पर बिजौरी गांव के आसपास के जंगलों में बाघ नजर आया था। अब उसके कुछ दिन बाद ही शहडोल-रीवा मार्ग पर बाघ नजर आया है।

बाघ की सर्चिंग

शहडोल साउथ डीएफओ श्रद्धा पेंन्द्रे का कहना है कि बाघ के मूवमेंट की सूचना मिली है। एक टीम वहां भेजी गई है। सूचना के आधार पर रोहनिया टोल प्लाजा के इलाके में बाघ को लेकर सर्चिंग की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post