पुलिस ने छात्रों को रोक दिया, एनएसयूआई ने दी चेतावनी हम काला मुंह करके ही छोड़ेंगे
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में मंगलवार की दोपहर एनएसयूआई के कार्यकर्ता कूुलपति का काला मुंह करने पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया। इन छात्रों के हाथों में स्याही से भरी बाल्टियां थीं। छात्रों का आरोप था कि कुलपति जब महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकता है तो उसे विवि में काला मुंह करके ही रहना चाहिए। एनएसयूआई के अमित रजक ने यह भी बताया है कि कुलपति पर महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता करने का आरोप है, जिसकी जांच के लिए एसआइटी गठित की गई है। पुलिस ने छात्रों को आज तो रोक लिया है लेकिन छात्र कुलपति का मुंह काला करके ही रहेंगे। छात्र चैन से नहीं बैठेगें।