जबलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है, रेलवे में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 22 मई से 5 जून में तक विभिन्न विभागों के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण पर अलग-अलग एक्टिविटीज का आयोजन किया जा रहा है । इसके तहत पर्यावरण के संदेश को आम जनता और यात्रियों में पहुंचने के उद्देश्य से कार्मिक विभाग के स्काउट एवं गाइड के सदस्यों के द्वारा 2 जून को रेलवे स्टेशन जबलपुर पर कमल कुमार तलरेजा, मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी वरुण चतुर्वेदी, सहायक कार्मिक अधिकारी कल्याण शचिपति नंदन के मार्गदर्शन में संजय शर्मा स्टेशन डायरेक्टर की उपस्थिती में एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति के माध्यम से आमजन और यात्रियों को पर्यावरण के संरक्षण के संदर्भ में जागरूक किया गया ।
रेलवे : पर्यावरण संरक्षण जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक
byKhabarAbhiTak
-
0