जबलपुर। छात्र-छात्राओं की तरह दिखने वाले एक प्रेमी युगल से पुलिस ने गांजा जब्त किया है। शुक्रवार को ये प्रेमी युगल गौरीघाट रेलवे स्टेशन से गांजा लेकर निकल रहे थे, जहां संदिग्ध प्रतीत होने वाले इन प्रेमी जोड़े को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक लाख रूपए से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि ये मादक पदार्थ कहां से ला रहे थे और इसे कहा सप्लाई किया जाना था।
गौरीघाट थाना प्रभारी सुभाष चंद बघेल ने बताया कि क्राईम ब्रांच एवं थाना गौरीघाट की सयंुक्त टीम को भ्रमण के दौरान रेल्वे स्टेशन ग्वारीघाट में एक पुरूष एवं एक महिला पिट्ठू बैग टांगे हुये दिखे, जो पुलिस को देखकर गौरीघाट रेल्वे स्टेशन से जल्दी से निकलते हुये एक आटो में बैठने लगे। संदेह होने पर उन्हें पकड़ा। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम नर्मदा नगर निवासी आशीष वंशकार और युवती ने अपना नाम अधारताल निवासी सिद्धी गर्ग उर्फ पलक बताया। पुलिव ने दोनों के बैग की तलाशी ली तो उसके बैग में 06 किलो 444 ग्राम मिला। पुलिस ने गंाजे की कीमती 1 लाख 28 हजार रूपये बताई है।