बरेला में पुलिस की तगड़ी घेराबंदी नहीं तोड़ सका, ब्रांडेड शराब जब्त
जबलपुर। शहर से मंडला-बिछिया में शराब तस्करी का मामला पुलिस ने उजागर किया है। बरेला पुलिस ने शुक्रवार को ऐसी लग्जरी कार को पकड़ा है, जो पुलिस की तगड़ी घेराबंदी नहीं तोड़ सका और उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने कार में भरी ब्रांडेड शराब जब्त की है, जिसकी कीमत एक लाख से अधिक बताई है। कार के नंबर प्लेट में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट लिखा हुआ मिला है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कार की नंबर प्लेट में हाईकोर्ट लिखवाकर चकमा देने की कोशिश कर रहा था।
बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस दल ने कार क्रमांक एमपी 20 जेड एन 9102 में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जाने वाली 17 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस दल ने परतला गांव के पास घेराबंदी करके कार रूकवा ली थी। कार चालक ने पूछताछ में अपना नाम शांतिनगर निवासी सुनील कुशवाहा बताया। कार की डिक्की की तलाशी में पुलिस ने 17 पेटियों में ब्रांडेड शराब जब्त की। पुलिस पूछताछ में प्रारंभिक तौर पर आरोपी ने बताया कि वह बिछिया में शराब की खेप देने जा रहा था।