सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए धुरंदर बदमाश, पुलिस ने किया चार वारदातों का खुलासा


माढ़ोताल-गोसलपुर की गईं थी वारदातें, लूट का माल बरामद

जबलपुर। माढ़ोताल और गोसलपुर में लूट की वारदातों पर पुलिस ने संभावित संदेहियों की छानबीन के बाद वारदातों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस को चारों वारदातों में एक से ही आरोपी दिखाई दिए। पुलिस ने इन आरोपियों की पतासाजी करके उन्हें ढूढ़ निकाला और पूछताछ में आरोपियों ने वारदातें कबूल की। पुलिस ने आरोपियों के बताए ठिकानों से लूट का माल बरामद किया है। 

पुलिस ने बताया कि माढ़ोताल में तीन और गोसलपुर में एक लूट की वारदात करने के आरोप में यादव कॉलोनी निवासी राहुल विश्वकर्मा, गढ़ा निवासी सक्षम साहू, शास्त्रीनगर निवासी सुजल सोंधिया और सचिन बेन उर्फ सच्चू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ई-रिक्शा, दो मोटर सायकिल, मोबाईल जब्त कर ली है।

ये थीं वारदातें

- माढ़ोताल में पाटन बायपास के पास भानू प्रताप पांडे का ई-रिक्शा छीन लिया गया था।

- खजरीखिरिया के पास ट्रक चालक राजा निशाद से मोबाइल छीन लिया गया था।

- दीनदयाल चौक स्थित ढाबे के सामने से शुभम मराठा की मोटरसाइकिल चोरी की गई थी।

- बरनू तिराहे के पास कृष्ण कुमार चौधरी से चाकू मारकर मोबाइल छीन लिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post