रूद्रप्रयाग. उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा पर जा रहे कुछ लोगों के साथ केदारनाथ मार्ग पर हादसा हो गया. यहां जंगल चट्टी में पोल नंबर 153 के पास कुछ लोग पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गए. इनमें से दो लोगों की हादसे में मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. इसके साथ एक शख्स के लापता होने की भी खबर है, जिसकी तलाश की जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ को मौके पर भेजा गया. ये घटना आज बुधवार, 18 जून को सुबह करीब 12 बजे घटी.
घटना की जानकारी पर एनडीआरएफ की टीम जंगल चट्टी और पुलिस मौके पर पहुंची और रेसक्यू शुरू कर किया गया. बताया जा रहा है कि अभी तक टीम ने दो अज्ञात मृतकों का शव और एक घायल व्यक्ति का रेसक्यू कर उन्हें कंडी के जरिए गौरीकुण्ड भेजा है.