पमरे जीएम ने किया सिहोरा स्टेशन का निरीक्षण
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने बुधवार को सिहोरा रोड स्टेशन का निरीक्षण किया। इन्होंने बेहतर रेल सुविधाएं बनाने का अल्टीमेटम दिया।
सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पर संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं सहित अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों एवं अन्य अधोसरंचनात्मक निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण में पमरे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मण्डल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा सहित मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन पर रेल पथ, ओएचई एवं सिग्नल प्रणाली देखी।
गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेलवे में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कुल 47 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसमें जबलपुर मण्डल में कुल 15 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास शामिल है। सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास रूपये 25.62 करोड़ लागत से किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान पमरे मुख्यालय से प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर आशुतोष, प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मुकेश सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शशांक गुप्ता, गति शक्ति यूनिट संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल अभियंता समन्वय जेपी सिंह उपस्थित थे।