सिवनी-पलारी चौकी प्रभारी 6 हजार रिश्वत लेते पकड़ाए, किसान से 15 हजार मांगे थे

 

सिवनी.  लोकायुक्त जबलपुर टीम ने  बुधवार शाम 5:30 बजेपलारी चौकी प्रभारी को 6 हजार रिश्वत लेते पकड़ा है। मामला 7 मई 2025 का है।

समनापुर के रहने वाले महेश राय के थ्रेशर से नर्मदा मरावी नाम की महिला को चोट लग गई थी। इस मामले में पलारी चौकी प्रभारी राजेश शर्मा ने एफआईआर को कमजोर करने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित महेश राय ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर से शिकायत की। इसके बाद जांच की गई। फिर आज लोकायुक्त टीम ने पलारी चौकी में कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post