हाइवे पर घूर रही शातिर नजरें, कर रही वाहनों का पीछा, गाड़ी रोकी और लुटे

सिहोरा में कार मालिक से लूट लिए 50,000 और जेवरात

जबलपुर। नागपुर-रीवा हाइवे पर पेट्र्ोलिंग की खामियों से बदमाश सक्रिय हो गए हैं। ये ऐसे बदमाश हैं, जो वाहनों का पीछा कर रहे हैं और वाहन के रूकते ही उन्हें लूट का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें प्रयागराज से पन्ना जा रहे एक कार मालि
क को सिहोरा के उलदना तिराहे के पास लूट लिया गया है। बदमाशों ने 50,000 और जेवरात छीन लिए। इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश देकर संदेहियों की पतासाजी कर रही है।

सिहोरा पुलिस ने बताया कि पन्ना के रहने वाले धनीराम कुशवाहा और उनकी पत्नी प्रयागराज में स्नान करने के बाद घर लौट रहे थे। मंगलवार की रात कार चालक को नींद आने की वजह से तिराहे के पास वाहन रोका था और धनीरात खुद कार चलाने के लिए जैसे ही उतरे। उसी समय पीछे से मोटरसाइकिल में सवार होकर तीन अज्ञात युवक आए और धमकाते हुए उन्होंने धनीराम और उनकी पत्नी से नकदी और जेवरात छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए।

गौरतलब है कि इसके पहले भी सिहोरा के पास बाइक सवारों के साथ ऐसी ही वारदात हुई थी लेकिन लूट की रकम कम होने की वजह से मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post