ओटीपी क्लीयर हुआ तो ही बनेगी तत्काल टिकट

- 1 जुलाई टिकट बुक करने में बड़ा बदलाव, रजिस्टर्ड यात्री ही ले सकेंगे तत्काल टिकट

- एसी और नॉन.एसी क्लास के लिए पहले 30 मिनट में कोई एजेंट बुकिंग नहीं होगी

जबलपुर। रेलवे ने आगामी 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव किया है। अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग में आधार सत्यापन आवश्यक कर दिया गया है। इसमें ओटीपी के माध्यम से यह सत्यापित कर लिया जाएगा कि टिकट बुक कराने वाला व्यक्ति रजिस्टर्ड है। भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंटों को बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एसी क्लासों के लिए, यह प्रतिबंध सुबह 10 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक और गैर.एसी क्लास के लिए, सुबह 11 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक लागू होगा। ये बदलाव तत्काल बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ाने और सुनिश्चित करने के लिए लागू किए जा रहे हैं कि योजना का लाभ वास्तविक उपयोगकर्ताओं को मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post