एटीएम में ठगी, रिटायर्ड वृद्ध का खाता किया खाली


अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

जबलपुर। मदनमहल रोड के एटीएम में सिंचाई विभाग से रिटायर हुए एक वयोवृद्ध कर्मचारी से ठगी हो गई। दो अज्ञात युवकों ने वृद्ध के साथ ऐसी ठगी कि उसे समझ में नहीं आया और उसका खाता खाली कर दिया गया है। बैंक से  पैसे निकालने के मैसेज से घबराकर उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया। 

गढ़ा पुलिस ने बताया कि मदनमहल रोड पर वाराणसी का रहने वाला सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त अरविंद कुमार निषाद बैंक के नीचे एटीएम से पैसे निकालने गया था। उसने एटीएम से तीन हजार रूपये भी निकाले थे। तभी बाजू के एटीएम से दो अज्ञात युवक आए और उन्होंने एटीएम मशीन में लगा उसका एटीएम कार्ड खींच लिया। इस पर उसने आपत्ति उठाई, तो मौके पर आरोपी युवकों ने उसे एटीएम कार्ड वापस कर दिया और वह अपने घर आ गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दूसरे दिन उसके मोबाइल पर पैसे निकाले जाने का मैसेज आया, जिसमें एक बार 3 हजार और दूसरे बार 40 हजार रूपये निकाल लिए गए हैं। अरविंद ने तुरंत अपना एटीएम कार्ड चैक किया तो वह कार्ड किसी और का था। एटीएम में जाकर उसने अपना बैलेंस चैक किया तो खाता खाली हो चुका था। अरविंद ने गढ़ा थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस  को अंदेशा है कि एटीएम से पैसे निकालते समय दोनों अज्ञात युवकों ने अरविंद का पासवर्ड देख लिया होगा और बड़ी चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदलकर  पैसे निकाल लिए होंगे। फिलहाल, पुलिस दल एटीएम के फुटेज की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post