बारिश को देखते अलर्ट हुए रिछाई के लोग, इंडस्ट्र्ीज में पानी भरने से करंट फैलने की आशंका
जबलपुर। अधारताल रेलवे स्टेशन से निकलने वाले नाले का रूख बस्ती की ओर मोड़ दिया गया है। इससे तेज बारिश में बस्ती जलमग्न होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। बस्ती से लगे इंडस्ट्र्ीियल एरिए की इकाईयां भी प्रभावित होंगी, जिससे करंट फैलने का खतरा बना हुआ है।
रेलवे स्टेशन से लगी रिछाई औद्योगिक क्षेत्र की इकाईयां हैं। इकाईयों के बीच से रेलवे स्टेशन आने-जाने का रास्ता है। रेलवे स्टेशन से निकलने वाले पानी के लिए हाल ही में नालियों में पाइप डाला गया है। यह पाइप इकाईयों सहित बस्ती की ओर है। इससे हो यह रहा है कि इस जगह से निकलने वाला पानी बस्ती सहित इकाईयों का प्रभावित करेगा।
हाल ही बारिश से भरा पानी
बस्ती में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां से निकासी नहीं है, जिससे इस पाइप से आने वाला पानी यहां भर रहा है। हाल ही में हुई जरा सी बारिश में यहां पानी भर गया है। गौरतलब है कि तेज बारिश के दौरान यह पानी इकाईयों तक पहुंच जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में आवागमन बाधक हो जाएगा।
ठेकेदार ने बनाया कच्चा पुल
औद्योगिक क्षेत्र रिछाई रेलवे स्टेशन के पास ठेकदार ने अपनी सहूलियत को देखते हुए यहां कच्चा पुल बनाया गया था। इसमें पाइप डालकर पानी का ड्रेनेज बनाया गया है। स्थिति यह है कि 2 इंच बारिश भी होती है तो औद्योगिक क्षेत्र की लगभग 100 से अधिक इकाइयां पानी में डूब जाएंगी। गौरतलब है कि गत वर्ष बारिश में यहां यही स्थिति बनी थी, जिसमें इकाईयों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
- गत वर्ष भी यही स्थिति बनी थी। ठेकेदार से इस मामले में बात की थी लेकिन उसने सिपर्फ आश्वासन दिया है लेकिन हकीकत से उसे कोई वास्ता नहीं है।
बीके नेमा, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, रिछाई