नई दिल्ली. आखिरकार लंबा इंतजार खत्म हुआ और भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने तीन अन्य साथियों के साथ एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पर निकल गए। मिशन का सफल प्रक्षेपण आज दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर निर्धारित समय के अनुसार फ्लोरिडा (अमेरिका) में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से किया गया। इससे पहले स्पेसएक्स ने अनुमान जताया था कि बुधवार को होने वाली इस महत्वपूर्ण उड़ान के लिए मौसम 90 फीसदी अनुकूल रहेगा।
एक्सिओम-4 मिशन ने लॉन्चिंग के दौरान लगभग 30 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की अविश्वसनीय गति से अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरी। अनुमान है कि एक्सिओम-4 मिशन अपनी 28 घंटे की यात्रा पूरी करने के बाद भारतीय समयानुसार कल यानी गुरुवार शाम लगभग साढ़े चार बजे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचेगा।
इस अंतरिक्ष मिशन के लिए परिवहन सुविधा मुहैया करा रही कंपनी स्पेसएक्स ने
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पहले ही जानकारी दी थी कि
एक्सिओम_स्पेस के Ax-4 मिशन के बुधवार को स्पेस स्टेशन पर प्रक्षेपण के लिए
सभी सिस्टम ठीक काम कर रहे हैं और मौसम भी 90% अनुकूल है। भारतीय अंतरिक्ष
समुदाय और पूरे देश के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि शुभांशु
शुक्ला इस मिशन में शामिल होने वाले भारतीय दल का हिस्सा हैं।