मध्यप्रदेश से तस्करी हुई 105 लीटर विदेशी शराब जब्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश में बिकने वाली शराब के शौकीन हैं। इस बात का खुलासा रायपुर की पॉश कॉलोनी में पकड़ी गई शराब से हुआ है। यह शराब मध्यप्रदेश से तस्करी करके पहुंची थी। आबकारी विभाग ने 105 लीटर विदेशी शराब जब्त की है और आरोपी से शराब लाने के ठिकाने के बारे में पूछताछ कर रही है। आबकारी विभाग ने बताया कि रायपुर के दलदलसिवनी क्षेत्र के हर्ष प्राइड कॉलोनी में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध शराब तस्करी के आरोप में संजय दासवानी गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मध्यप्रदेश से लाई गई विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1ण्59 लाख बताई जा रही है।
पॉश कॉलोनी में चल रहा था कारोबार
जांच में सामने आया कि आरोपी संजय दासवानी मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी कर रायपुर में अवैध रूप से बेच रहा था। यह पूरा कारोबार एक पॉश रिहायशी कॉलोनी से संचालित किया जा रहा थाए जिससे आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी थी।
आबकारी के जांच बिंदू
- मध्यप्रदेश की सीमा पार कैसे हो रही थी शराब।
- मध्यप्रदेश में कहां से लाई जा रही थी शराब।
- आरोपी के मोबाइल में खंगाले जा रहे हैं नंबर।
- आरोपी के साथियों की तैयार हो रही सूची।