ट्रम्प ने नाटो समिट में कहा, ईरान ने बहादुरी के साथ लड़ा युद्ध, नुकसान से उबरने की जरुरत है, तेल बेचने से नहीं रोकूंगा

 



तेहरान/तेल अवीव। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नीदरलैंड्स में नाटो समिट में कहा कि ईरान ने जंग में बहादुरी दिखाई। वे ऑयल का कारोबार करते हैं। मैं चाहूं तो इसे रोक सकता हूंए लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता। 

                           उन्होंने कहा कि ईरान को जंग के बाद नुकसान से उबरने के लिए ऑयल बेचने की जरूरत है। अगर चीन, ईरान से ऑयल खरीदना चाहते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। ट्रम्प ने कहा कि ईरान व अमेरिका के बीच अगले हफ्ते बातचीत होगी। इससे पहले नाटो समिट जाते वक्त भी ट्रम्प ने कहा था कि चीन अब ईरान से ऑयल खरीद सकता है। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चीन अमेरिका से भी ऑयल खरीदेगा। हालांकि व्हाइट हाउस अधिकारी ने साफ किया था कि यह ईरान पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों में राहत का ऐलान नहीं था। गौरतलब है कि ईरान-इजराइल में 12 दिन चली जंग के बाद ट्रम्प ने सीजफायर का ऐलान किया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post