जबलपुर। महाकौशल एक्सप्रेस से सतना रेलवे स्टेशन पर उतरते ही एक चांदी तस्कर को जीआरपी ने दबोच लिया। जीआरपी ने आरोपी युवक के कब्जे से 35 लाख रूपयों के आभूषण बरामद किए हैं। जीआरपी के मुताबिक प्रथम दृष्टया पकड़ा गया युवक खुद को मथुरा का रहने वाला बता रहा है। उसके पास आभूषण संबंधी कोई भी कागजात नहीं मिले हैं।
सतना जीआरपी प्रभारी राजेश राज के ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस छानबीन कर रही थी, उसी दौरान महाकोशल एक्सप्रेस आई थी। मुखबिर के सुराग के आधार पर संदिग्ध प्रतीत होने वाले युवक को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मयंक सोनी बताया। जब बैग के तलाशी की बात सामने आई तो टालमटोली करने लगा। पुलिस को चकमा देने की कोशिश करता रहा। इससे पुलिस का शक गहराता चला गया और आखिरकार, जब युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें चांदी के जेवरात मिले, जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रूपए बताई गई है। जीआरपी छानबीन कर यह पतासाजी कर रही है कि युवक ही तस्करी कर रहा है या फिर इसके पीछे किसी और का हाथ है।