तबादले के बाद नहीं छूट रही कुर्सी पर किया प्रदर्शन
जबलपुर। जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर घनश्याम सोनी का ट्रांसफर जबलपुर से सचिव मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड भोपाल कर दिया गया है। इसके बाद भी वह डीईओ की कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है। इस मुद्दे को लेकर सोमवार शाम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पद मुक्त करवाने के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसी कार्यकर्ता कार्यालय में अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें मौके पर पुलिस ने गेट बंद करते हुए रोक लिया।
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इन्होंने बताया कि जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी का स्थानांतरण 06 जून को भोपाल मदरसा बोर्ड में हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद वे अब तक जबलपुर में ही अपने पद पर डटे हुए हैं। यह आचरण न केवल स्थानांतरण नीति का उल्लंघन है, बल्कि प्रशासनिक मर्यादाओं की भी अवहेलना है।
कांग्रेस का आरोप है कि जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी लंबे समय से जबलपुर जिले में तैनात है। वे ट्रांसफर रुकवाने की कोशिश में लगे हैं, वे अपने सम्बन्धों की ताकत पट ट्रांसफर निरस्त करवाना चाहते हैं और जबलपुर में ही जमे रहना चाहते है।