बालेश्वर. बालेश्वर के जिलाधिकारी/कलेक्टर (डीएम) मयूर सूर्यवंशी के बंगले पर तैनात एक हवलदार समेत पांच पुलिस जवानों को बालेश्वर के पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी की शिकायत के बाद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हवलदार हेमंत बारिक, सिपाही सिद्धेश्वर गोछायत, देव माझी, सुधांशु जेना और रामचंद्र तापसी जिलाधिकारी के सरकारी बंगले पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि करीब 10-12 दिन पहले इन जवानों ने अपनी ड्यूटी के दौरान ही जन्मदिन का उत्सव मनाया और खाने-पीने का आयोजन किया। जिलाधिकारी के आवासीय कार्यालय में आने वाले लोगों ने उन्हें ऐसा करते देखा और इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी।
जिलाधिकारी ने तत्काल इस मामले की शिकायत बालेश्वर के एसपी से की। एसपी राज प्रसाद ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि वे अपनी ड्यूटी के दौरान सतर्क नहीं थे। एसपी ने इस घटना की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि इस जन्मदिन उत्सव में और भी पुलिसकर्मियों के शामिल होने की बात सामने आती है, तो उन पर भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।