जबलपुर। मदन मोहन मालवीय वार्ड और महर्षि अरविन्द वार्ड के अंतर्गत 40.12 लाख रूपये से सड़क निर्माण के तहत डामलीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। शनिवार को भूमिपूजन महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व केबिनेट मंत्री अंचल सोनकर, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, एमआईसी सदस्य विवेक राम सोनकर मौजूद रहे।
महापौर अन्नू ने बताया कि डामलीकरण सड़क निर्माण के लिए एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद विवेक राम सोनकर एवं पार्षद अंजू अनीता जाट के द्वारा लगातार प्रयास किये गए, जिसके परिणाम स्वरूप आज मदन मोहन मालवीय वार्ड एवं महर्षि अरविन्द वार्ड के अंतर्गत घमापुर चौक से बीजासेन माता मंदिर तक
सड़क डामलीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ।