सागर। सागर में आज सुबह कृषि विस्तार अधिकारी संतोष जैन को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। रिटायरमेंट के दो दिन पहले संतोष जैन दुकान का लाइसेंस रिन्यूअल करने व मक्का की सेंपल रिपोर्ट पक्ष में देने के बदले में उक्त रिश्वत ले रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि सुनील कुमार जैन की नई सब्जी मंडी तिलकगंज में खुशहाल कृषि सेवा केंद्र के नाम से कृषि दवाइयों की दुकान है। सुनील कुमार ने दुकान का लाइसेंस रिन्यू कराने व मक्का सैंपल की रिपोर्ट के संबंध में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन से मुलाकात की। संतोष कुमार ने दोनों कामों के बदले एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की। 27 जून को सुनील कुमार जैन ने रिश्वत की पहली पहली किश्त के रूप में संतोष कुमार को 10 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद सुनील कुमार जैन ने लोकायुक्त आफिस पहुंचकर एसपी से शिकायत की। इसके बाद आज आज दुकानदार सुनील कुमार ने कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार को 50 हजार रुपए की रिश्वत दी। तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया। कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन 30 जून को रिटायर हो रहे है, इसके पहले रिश्वत के मामले में पकड़े जाने की खबर चर्चा का विषय बन गई।