होम लोन लेने वालों को आरबीआई ने दी बड़ी राहत, रेपो रेट में की 50 आधार अंकों की कटौती

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मौद्रिक नीति समीक्षा के तहत रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती की है। इसके बाद रेपो रेट 6 फीसदी से घटकर 5.50 फीसदी रह गई है। यह बाजार की अपेक्षा से अधिक राहत मानी जा रही है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने यह घोषणा की।

यह लगातार तीसरी बार है जब आरबीआई ने नीतिगत दरों में कटौती की है। इससे पहले फरवरी और अप्रैल की समीक्षा बैठकों में रेपो रेट में 25-25 आधार अंकों की कमी की गई थी। पिछले पांच वर्षों में रेपो रेट में यह पहली बड़ी क्रमिक कटौती है।

इस वर्ष अब तक कुल 100 आधार अंकों की कटौती हो चुकी है, जिससे होम लोन सहित अन्य ऋणों की ब्याज दरों में उल्लेखनीय गिरावट आ सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ब्याज दरों में कमी से आवास और वाहन बिक्री को प्रोत्साहन मिलेगा और अर्थव्यवस्था में नकदी प्रवाह (लिक्विडिटी) बढ़ेगा, जिससे समग्र आर्थिक वृद्धि को बल मिल सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post