जबलपुर से अमरावती भेजे जा रहे 34 मवेशियों को छुड़ाया, तीन तस्कर गिरफ्तार, फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाते थे वाहन

 

जबलपुर/लखनादौन। एमपी के जबलपुर से 34 मवेशियों को लोडिंग में भरकर अमरावती जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने लखनादौन में पकड़ लिया है। 16 चका ट्रक से पुलिस ने गौवंश को सुरक्षित उतार लिया है। वहीं अब पकड़े गए तस्करों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जबलपुर से ट्रक में कू्र रतापूर्वक गौवंश को भरकर तीन तस्कर कन्हैया उम्र 25 वर्ष कानुपर, आशु खान 40 वर्ष मुजफ्फर नगर व कपिल निवासी देहात कानपुर 20 वर्ष अमरावती के लिए रवाना हुए। इस बात की खबर मिलते ही लखनादौन पुलिस ने बम्होड़ी के पास घेराबंदी कर दी, जैसे ही ट्रक आया तो हाथ देकर रोका तो चालक ने भागने के चक्कर में नरसिंहपुर रोड पकड़ ली। जिसपर पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक को रोककर तीनों तस्करों को गिरफतार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच फर्जी नम्बर प्लेट मिली है। जिस ट्रक में मवेशी भरे थे उसमें भी फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post