पटना. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर के घर चोरी हो गई है. ये घटना आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा, मारुति नगर मकान में हुई है. जिसमें एक्टर की पहली पत्नी स्व. नीलम देवी के माता-पिता रहते हैं, जो उनके बड़े भाई के भी सास-ससुर हैं. घटना के बाद एक्टर के बड़े भाई राणू सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट की. अब पुलिस जांच में सामने आएगा कि आखिर कितने चोर थे, क्या-क्या लेकर भागे और कैसे उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया?
जिस वक्त चोरी हुई, उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. सभी लोग हरिद्वार गए थे. पुलिस जांच में सामने आया है कि सोमवार की देर रात घर का दरवाजा बंद था और चोर खिड़की से घर के अंदर घुसे हैं और उन्होंने घटना को अंजाम दिया. पवन सिंह के भाई का कहना है कि जब वो घर पहुंचे तो सारा सामान इधर-उधर फैला हुआ था. चोरों ने कमरे में अलमारी और बक्से को तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान चुरा लिया. इसके बाद मकान में चोरी को लेकर पवन सिंह ने एसपी से बात की.
ये-ये सामान ले गए चोर
पवन सिंह की सास कलावती देवी ने बताया कि चोर 15 हजार नकद और लाखों के गहने, जिसमें दो कंगन, लक्ष्मी चैन, एक नवाबी चैन, एक मंगलसूत्र, दो सिकड़ी, दो अंगूठी, चार जोड़ा छागल था. इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही हैं. इतना ही नहीं, चोर राइफल की 30 गोलियां भी ले गए. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और उसी के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही हैं. अब देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कुछ जानकारी सामने निकलकर आती है.