अम्बेडकरनगर. अम्बेडकरनगर में रेलवे विजिलेंस की लखनऊ टीम ने रिश्वत के मामले में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने आरपीएफ इंस्पेक्टर जीएस गौतम, हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह और बिचौलिया कमलेश कुमार सोनकर को गिरफ्तार किया है।
मामला रेलवे फाटक से ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से जुड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरपीएफ ने इस मामले में 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसमें से 20 हजार रुपये क्यूआर कोड के जरिए पहले ही दिए जा चुके थे। शेष 40 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।
विजिलेंस टीम ने शुक्रवार देर रात अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा। कार्रवाई तीन घंटे तक चली। टीम ने स्टेशन से एक लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य दस्तावेज जब्त किए। रेलवे के उच्चाधिकारियों को इस कार्रवाई की सूचना दे दी गई है। मामले की जांच चल रही है।