रेलवे में टेक्नीशियन के 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, आवेदन आज से शुरू, 28 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि

 


नई दिल्ली.  रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल जो उम्मीदवार रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर नौकरी करने के लिए विज्ञापन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे उम्मीदवार टेक्नीशियन ग्रेड-I और टेक्नीशियन ग्रेड-III के पदों पर 28 जून से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

साथ ही बोर्ड की ओर से 28 जुलाई रात 11.59 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार आवेदन करने के बाद 30 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन में सुधार हेतु करेक्शन विंडो 01 अगस्त से 10 अगस्त, 2025 तक ओपन रहेगी।

आयु-सीमा

टेक्नीशियन ग्रेड-I के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा टेक्नीशियन ग्रेड-III के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट करें।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम व आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान करें।
  • अब आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें
  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 90 मिनट के अंदर 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post