22 डिब्बे लेकर दौड़ेगी चित्रकूट एक्सप्रेस


जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय से लखनऊ तक आने-जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस अब 22 डिब्बे लेकर दौड़ेगी। इस गाड़ी में एक अतिरिक्त जनरल कोच लगाया जा रहा है। रेलवे ने यह फैसला सामान्य दर्जे के यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए लिया है। शनिवार से एक अतिरिक्त कोच की यह सुविधा दी जा रही है, जिससे लखनऊ से लौटते समय यह कोच रविवार को लगाया जाएगा। रेल जानकारों का कहना है कि अभी तक इस ट्रे्न में यह हो रहा था कि सामान्य दर्जे के कोच में भीड़ की अधिकता की वजह से यात्री स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे, जिससे आरक्षित कोचों में यात्रियों को परेशानी हो रही थी। उधर, यह भी सामने आ रहा था कि जनरल कोच में यात्रियों की संख्या क्षमता से अधिक होने से यात्रा में मुश्किलें पैदा हो रही थी। गौरतलब है कि सामान्य तौर पर जनरल कोच में सर्वाधिक यात्रा कर रहे हैं, जिनकी यात्रा को सुखद बनाने के लिए रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post