सीएम कारकेट की 19 कारें फेल, लगाया धक्का


इंदौर से भेजे गए दूसरे वाहन, पेट्रोल खराबी आई सामने

रतलाम। पेट्रोल पंपों पर मिलावटी डीजल-पेट्रोल का शिकार सीएम के काफिले में जाने वाली 19 कारें हो गई। रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम से एक दिन पहले वाहनों का काफिला भोपाल से इंदौर पहुंचा था। वाहनों में डीजल भरवाया और जैसे ही काफिले ने आगे बढ़ने का प्रयास किया तो सारे वाहन हिचकोले खाकर बंद हो गए। इसके बाद वाहनों को धक्का देकर साइड में किया गया।

भोपाल से रतलाम पहुंचे थे काफिले के वाहन

गौरतलब है कि रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव आज रतलाम में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ महोन यादव आ रहे हैं। इसी दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होने गुरुवार को 19 वाहन भोपाल से इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री के दौरे के पूर्व कारकेड का रिहर्सल किया जाता है, जिसमें इन वाहनों के काफिले को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाता है।

पेट्रोल पंप पर बंद वाहनों में लगाए धक्के

डीजल भरवाने के लिए डोसीगांव स्थित पेट्रोल पंप पर वाहन पहुंचे। आशंका है कि यहां सभी वाहनों में मिलावटी डीजल भर दिया गया। इसके बाद जैसे ही काफिला आगे बढ़ा तो सारे वाहन जवाब दे गए। कुछ गाड़ियां पेट्रोल पंप पर ही स्टार्ट नहीं हुईं। वाहनों में सवार सुरक्षाकर्मी और प्रशासनिक अधकारियों ने बंद पड़ी गाड़ियों को धक्का देकर हटाया। इसके बाद आनन-फानन में सीएम के काफिले के लिए इंदौर से गाड़ियों का दूसरा रैक भेजा गया। मामले में एसडीएम अनिल भाना ने बताया कि वाहनों में खराब ईंधन भरने की वजह से ऐसा हुआ है। पेट्रोल पंप को सील कर मामले की जांच की जा रही है।   

Post a Comment

Previous Post Next Post