चोरों को पकड़ा और उसी बाइक से बांध दिया, गांववालों ने दी सजा


बलरामपुर।
छत्तीसगढ़ के खजुरियाडीह गांव के लोगों ने दो चोरों को ऐसी सजा दी कि शायद उस गांव में कोई चोरी करने का प्रयास करेगा। गांव में मोटरसाइकिल चोरी करते हुए दो युवकों को पकड़ लिया गया। गांव वालों ने पहले तो हाथ साफ किए और उसके बाद दोनों को उसी मोटरसाइकिल में रस्सी से बांध दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। 

यह घटना है कि बलरामपुर जिले के चांदों थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खजुरियाडीह गांव की। यहां से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गांव में दो बाइक चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी तरह से कानून का पाठ पढ़ाते हुए चोरों को बाइक से बांध दिया और बीच सड़क पर उनकी जमकर पिटाई भी की थी। वायरल वीडियो में नजर आया है कि चोरों को बाइक पर लिटा कर उसी बाइक से बांध दिया है, जिसे वे चुराने की कोशिश कर रहे थे। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post