अलीराजपुर. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से एक रिश्तों की मर्यादा को तोड़ने वाली एक अनोखी लव स्टोरी का मामला सामने आया है। ये स्टोरी रिश्ते में लगने वाले समधी और समधन की है, जिन्होंने प्यार के परवान चढ़ने के बाद घर से भाग गए।
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि समधी प्रताप थावलिया की बेटी ने कुछ समय पहले एक लड़के के साथ भागकर शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों के परिवारों ने आपस में बैठकर समझौता कर लिया और प्रताप की बेटी खुशी खुशी ससुराल में रहने लगी। प्रताप का भी बेटी से मिलने के लिए उसकी ससुराल में आना जाना होने लगा। इसी दौरान बेटी की सास के साथ प्रताप को प्यार हो गया। समधी-समधन की लव स्टोरी इस कदर परवान चढ़ी की समाज की परवाह किए बगैर दोनों घर से भाग गए।
लव स्टोरी में ऐसा आया ट्विस्ट
समधी-समधन के घर से भागने की बात समाज में फैली तो सामाजिक दबाव डालकर दोनों को वापस बुलाया गया। फिर 1 लाख 30 हजार रूपये का अर्थदंड लगाकर दोनों को अलग कर दिया गया। लेकिन प्यार परवान चढ़ चुका था जिसके कारण समधन 8 दिन पहले फिर से भागकर गुजरात में रह रहे अपने प्रेमी समधी के पास पहुंच गई। इसी बीच बारिश का मौसम शुरू हो गया और बारिश होने के कारण समधी प्रताप अकेला ही खेत में बोवनी करने के लिए अलीराजपुर आया। जहां समधन के परिजन ने प्रताप का पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रताप को छुड़ाकर घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने करीब 12 लोगों के खिलाफ अपहरण सहित मारपीट का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।