UAE ने क्रिकेट मैच में रच दिया इतिहास, पहली बार बांग्लादेश को दी मात, एक गेंद रहते दर्ज की जीत

दुबई. यूएई क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में यूएई और बांग्लादेश की टक्कर हुई. आखिरी ओवर तक चले इस मैच को यूएई क्रिकेट टीम ने दो विकेटों से अपने नाम कर लिया. मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था.

दोनों टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया. यूएई ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पराजित किया है. मुहम्मद वसीम की अगुवाई वाली टीम ने शारजाह में इतिहास रच दिया.

बांग्लादेश ने बनाया विशाल स्कोर

शारजाह में यूएई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज तनजिद हसन ने 59 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों की अपनी इनिंग में 8 चौके व तीन छक्का लगाया. तनजिद के अलावा तौहीद हृदोय ने 45 रनों का योगदान दिया. कप्तान लिट्टन दास ने भी 40 रन बनाए. यूएई की गेंदबाजी की बात करें तो मुहम्मद जवादुल्लाह ने 3 विकेट हासिल किए. 

यूएई ने रच दिया इतिहास

बांग्लादेश से मिले 206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने आई यूएई की शुरुआत बेहद शानदार रही. ओपनर मुहम्मद वसीम और मुहम्मद जोहेब ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 107 रनों की साझेदारी की. जोहेब ने 38 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान वसीम के बल्ले से एक लाजवाब पारी निकली. 31 वर्षीय बल्लेबाज ने 42 गेंदों का सामना करके 82 रन जड़ दिए. जिसमें 9 चौके व 5 छक्के शामिल थे. आखिर में हैदर अली के 6 गेंदों पर 15 रनों की बदौलत यूएई ने एक गेंद रहते 8 विकेट के नुकसान पर मैच को अपने नाम कर लिया. बता दें कि इस जीत के साथ यूएई ने इतिहास रच दिया. वह पहली बार बांग्लादेश जैसी अपने से मजबूत टीम को हराने में सफल हुई.

Post a Comment

Previous Post Next Post