रब ने बनाई जोड़ी : 7 फीट की दुल्हन, साढ़े 5 फीट का दूल्हा, चर्चा में अनोखी लव स्टोरी

बीजिंग. चीन का एक कपल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह है दोनों की हाइट. दरअसल, युवक की लंबाई 1.68 मीटर (यानि 5.5 फीट से थोड़ा ज्यादा) है, जबकि युवती 2.2 मीटर (यानि लगभग 7.23 फीट) लंबी है. अब इस बेमेल जोड़ी को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, जीहाओ और जियाओयू नाम का यह कपल चोंगकिंग का रहने वाला है, और दोनों पिछले दो साल से रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं. उनकी अनोखी प्रेम कहानी तब सुर्खियों में आई, जब जियाओयू ने मई के पहले हफ्ते में सोशल मीडिया पर यह कहकर लोगों को चौंका दिया कि वह प्रेग्नेंट हैं.

जीहाओ ने बताया कि जियाओयू से उनकी मुलाकात तीन साल पहले एक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई थी. तब उन्होंने एक प्यारा-सा कमेंट किया था, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से चैट करने लगे और कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई उन्हें भी पता नहीं चला. अपनी अनूठी प्रेम कहानी के बारे में बताते हुए शख्स ने कहा, हम एक-दूसरे को काफी पसंद करने लगे थे, और फिर जल्द डेटिंग शुरू कर दी. 

शख्स का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड भले ही उससे हाइट में कहीं अधिक लंबी है, पर उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. हालांकि, उसने यह भी स्वीकारा कि इस अनोखी रिलेशनशिप की वजह से उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लोग उन्हें ट्रोल करने लगे कि उनकी जोड़ी बेमेल है, और वे दोनों एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं. 

जीहाओ ने बताया कि मेरे घरवालों को जियाओयू पसंद तो थी, पर लंबाई का कारण वे इस रिश्ते के खिलाफ थे और मुझे डेटिंग करने से रोकते थे. लेकिन हमें अपने प्यार पर पूरा भरोसा था, और हमने ताउम्र साथ निभाने का फैसला किया. मेरी वाइफ प्रेग्नेंट है और मैं उसका पूरा खयाल रखूंगा. वहीं जियाओयू का कहना है कि वह अपने सास-ससुर से मिलने को लेकर काफी घबराई हुई थीं, क्योंकि उन्हें मालूम था कि वे उन्हें पसंद नहीं करते. महिला ने कहा, मैं अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हूं, और उसे खूब प्यार देना चाहती हूं.

Post a Comment

Previous Post Next Post