बेंगलुरु में हैवी रेन, जलमग्न हुए कई इलाके, 6 घंटे बरसात में तीन लोगों की मौत

बेंगलुरु. दिल्ली-समेत उत्तर भारत में इनदिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुई भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बेंगलुरु में सोमवार को इस साल अब तक की सबसे ज्यादा बारिश हुई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. शहर में छह घंटे तक हुई भारी बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.

इस दौरान बीटीएम लेआउट में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक अपार्टमेंट परिसर में पानी भर गया. जिसे निकालते वक्त 63 वर्षीय एक बुजुर्ग और 12 साल के किशोर को करंट लग गया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से कुछ देर पहले ही वाइटफ़ील्ड में भारी बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिर गई, जिसमें 35 वर्षीय महिला हाउसकीपर की जान चली गई.

बेंगलुरु में जमकर बरसे बदरा

भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु में रविवार-सोमवार की रात करीब छह घंटे तक भारी बारिश बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में सड़कें, बेसमेंट और निचले इलाकों में पानी भर गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान सोमवार शाम करीब 6 बजे बीटीएम लेआउट में हादसा हो गया. जहां बेसमेंट में भरे हुए पानी को निकालने के दौरान उसमें करंट दौड़ गया. जिसमें मन्मोहन कामत (63) और दिनेश (12) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दिनेश नेपाली मूल के एक कर्मचारी का बेटा था, जो उसी अपार्टमेंट में काम करता था. 

Post a Comment

Previous Post Next Post