दबंगई से रोड पर पक्के बेरीकेड
जबलपुर. दमोहनाका से लगी शांतिनगर में प्रशासनिक निगरानी से मनमानी की जा रही है. कहीं कब्जे हो रहे हैं तो कहीं अवैध पार्किंग. हाल ही में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें लोगों ने मनमानी करके गली नंबर 17 के बीच में पक्के बेरीकेड बनाकर 40 फीट का रास्ता रोक दिया है. हालत यह है कि यहां रोड के बीच पाइप लगा दिए हैं, जिससे इस रोड से कोई भी वाहन आ-जा नहीं सकता है.
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस मामले की सूचना नगर प्रशासन को भी दी गई है लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं हो सका. इससे लोगों की आवाजाही रोकने वालों को खुली छूट मिल गई है. अब हालत यह हो रही है कि यहां रोड के दोनों ओर पक्का निर्माण करके रास्ता रोकने की तैयारी की जा रही है.
कहते हैं लोग
हम लोगों ने निगम के जोन कार्यालय को सूचना दी है लेकिन कुछ नहीं हुआ.
संतोष
इस रोड को बंद करने से हम घूमकर आ-जा रहे हैं, लोग परेशान हो गए हैं.
अनिल