रायपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (एसईसीआर) के रायपुर रेलवे स्टेशन पर आज 21 मई बुधवार की सुबह रेल हादसा हो गया. मालगाड़ी के के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. मौके पर रेलवे अधिकारी, आरपीएफ सहित तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने सुधार कार्य कराया. इस दौरान कुछ गाडिय़ों के प्रभावित होने की भी खबर है.
मालगाड़ी डिरेल होने के बाद हड़कंप मच गया. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहंचे हुए हैं. जांच के लिए सेफ्टी टीम मौके पर मौजूद है. डिब्बे को पटरी से हटाने सहित राहत काम शुरू किया गया. मालगाड़ी नागपुर डिवीजन के आंध्र से लोड हुआ था. डिब्बों में आयरन और लोह अयस्क भरा हुआ था. रायपुर रेलवे स्टेशन पर ही ये घटना हुई है. मालगाड़ी प्लेटफार्म पर खड़ी थी. इसी दौरान ट्रेन के पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए. फिलहाल राहत कार्य जारी है. इस दौरान कई ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती है.