यह दर्दनाक घटना बैरागढ़ स्थित आकाश मैरिज गार्डन के सामने घटी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में चार युवक सवार थे, जो सभी भोपाल के ही निवासी बताए जा रहे हैं. हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
समय पर नहीं पहुंची मदद
हैरानी की बात यह है कि हादसे की जगह बैरागढ़ पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है, लेकिन सूचना देने के बावजूद न तो पुलिस समय पर पहुंची और न ही एम्बुलेंस.मौजूद लोगों का कहना है कि, हमने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को कई बार फोन किया, लेकिन कोई मदद एक घंटे तक नहीं मिली. घायल युवक काफी देर तक तड़पता रहा.
प्रशासन पर उठे सवाल, लोगों में आक्रोश
इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है. उनका कहना है कि 'थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुए इस हादसे में अगर समय रहते मदद मिल जाती तो शायद एक जान बच सकती थी. प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन हादसे के बाद से इलाके में दुख और गुस्से का माहौल है.