ट्रेनों की लेटलतीफी पर यात्रियों का हंगामा, वंदेभारत के आगे खड़े होकर रोकी ट्रेन, रेलवे ट्रैक पर मचाया कोहराम


अंबाला. हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हंगामा मच गया जब लोकल ट्रेन लेट होने से नाराज़ यात्रियों ने वंदेभारत एक्सप्रेस को रोक दिया. ये यात्री अंबाला से हिमाचल प्रदेश के इंदौरा जाने वाली लोकल मेमू (64563) ट्रेन से नियमित सफर करते हैं, लेकिन ट्रेन बार-बार लेट हो रही है जिससे उनकी ड्यूटी पर पहुंचने में देरी हो रही है.

गुरुवार को जब वंदेभारत एक्सप्रेस (22447) अंबाला स्टेशन पर पहुंची, तो गुस्साए यात्रियों ने उसमें जबरन चढऩे की कोशिश की. यह ट्रेन नई दिल्ली से इंदौरा तक जाती है और वाया चंडीगढ़ होकर गुजरती है, ठीक उसी रास्ते से जिस पर लोकल ट्रेन चलती है. परंतु वंदेभारत पूरी तरह आरक्षित ट्रेन है और रेलवे कर्मचारियों ने बिना टिकट यात्रियों को चढऩे से रोक दिया.

रेलवे ट्रैक पर उतरे यात्री, जमकर नारेबाजी

जब यात्रियों को ट्रेन में चढऩे नहीं दिया गया तो वे रेल ट्रैक पर उतर आए और वंदेभारत के आगे खड़े होकर ट्रेन को आगे नहीं बढऩे दिया. इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही दुर्ग एक्सप्रेस को भी यात्रियों ने रोक दिया. मौके पर जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ.

ट्रेनें 18 मिनट की देरी से रवाना

करीब 20 मिनट चले इस हंगामे के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. यात्रियों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा, 'ट्रेन बार-बार लेट होने से हम ड्यूटी पर देर से पहुंचते हैं.' अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि लोकल ट्रेन को समय पर चलाया जाएगा. इसके बाद यात्री शांत हो गए और रेलवे ट्रैक खाली कर दिया गया. वंदेभारत और दुर्ग एक्सप्रेस को करीब 18 मिनट की देरी से रवाना किया गया.

क्या है देरी की असली वजह?

यात्रियों के अनुसार, मेमू ट्रेन को हाल ही में अंबाला से एक्सटेंड कर हिसार के रायपुर तक कर दिया गया है, जिससे उसका रूट लंबा हो गया है. अब इस लोकल ट्रेन को सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों को रास्ता देने के लिए बार-बार रोका जाता है. यही वजह है कि यह ट्रेन रोजाना लेट हो रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post