चंडीगढ़. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है. धमकी मिलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते और चंडीगढ़ पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया हैं. सुरक्षा के द्देनजऱ कोर्ट की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई और पूरे परिसर को खाली कराया गया है.
मुख्य न्यायाधीश, वकीलों और आम लोगों को बाहर निकालकर कोर्ट को पूरी तरह सील कर दिया गया है. फिलहाल धमकी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हैं.
अंबाला डीसी ऑफिस को भी मिली थी धमकी
इससे एक दिन पहले, अंबाला सिटी में स्थित उपायुक्त कार्यालय को भी ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह ईमेल सुबह 6 बजे प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था कि कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने एसपी को सूचित किया, जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और पुलिस अधिकारियों ने कार्यालय खुलवाकर जांच शुरू की. हालांकि जांच में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
फतेहाबाद लघु सचिवालय को भी भेजी गई धमकी
अंबाला सिटी से पहले, फतेहाबाद के लघु सचिवालय को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी मिलते ही प्रशासन ने लघु सचिवालय को सील कर दिया और करीब 1 घंटे तक खुद तलाशी अभियान चलाया. जांच में यहां भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.