पुलिस छापे में 41 कार्टून में दो लाख कीमत की शराब जब्त
जबलपुर। बेलखेड़ा के ग्राम कुसली में शराब तस्करी में लिप्त ऐसे व्यक्ति को पुलिस ने गिरपफ्तार किया, जिसने अपने घर को ही शराब की दुकान बना दी थी। बिना को ई लायसेंस या अनुमति से ये व्यक्ति ग्रामीण इलाकों में शराब की तस्करी करता था। बेलखेड़ा थाना प्रभारी गाजीवती पुसाम ने बताया कि बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर कुसली गांव में रहने वाले जगदेव लोधी के मकान पर दबिश दी। लोधी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। यह अपने घर की परछी मे शराब से भरे 41 कार्टून रखा हुआ था। पुलिस ने छानबीन में पाया कि कार्टून में 2050 पाव देशी शराब थी, जिसकी कीमती लगभग 1 लाख 63 हजार रूपये बताई गई है। पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि ये शराब आसपास की कलारियों से खरीद कर बेचने के लिये इकट्ठा की जा रही थी।