मुंबई. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई. वीकली एक्सपायरी और अमेरिकी बाजारों में भारी बिकवाली का असर घरेलू निवेशकों के सेंटीमेंट पर साफ नजर आया. आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखा गया. शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 100 अंक नीचे आया और सेंसेक्स 400 अंक लुढ़क गया. बाद में गिरावट और तेज हो गई और निफ्टी 24,600 के नीचे चला गया, जबकि सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूट गया. बता दें कि BSE पर केवल Adani Ports और Tata Steel ने मजबूती दिखाई, जबकि Power Grid, HCL Tech, Nestle, HUL और ITC जैसे दिग्गज शेयरों में भारी गिरावट रही. निफ्टी पर Adani Ports, Jio Financial, IndusInd Bank, Adani Enterprises और BEL में तेजी रही, वहीं Tech Mahindra, HUL, ITC और Trent जैसी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को नुकसान दिया. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG, IT और ऑटो सेक्टर दबाव में रहे, जबकि मीडिया, मेटल और PSU बैंक इंडेक्स हरे निशान में टिके रहे.
अमेरिका से आया बड़ा झटका
वहीं अमेरिकी बाजारों से आए खराब संकेतों ने घरेलू बाजार को हिला दिया. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल और घाटे की चिंता ने Dow Jones को 817 अंक और Nasdaq को 270 अंक तक गिरा दिया. 30 साल की बॉन्ड यील्ड 5% के पार पहुंची, जो 20 महीने में पहली बार है. वहीं, डॉलर इंडेक्स लगातार तीसरे दिन दबाव में रहा.
सोना-चांदी चमके, बिटकॉइन बना रॉकेट
बताते चले कि कमजोर डॉलर का असर कमोडिटी मार्केट पर नजर आया. सोना 40 डॉलर उछलकर 3325 डॉलर के करीब पहुंच गया और चांदी 1.5% चढ़ी. घरेलू बाजार में सोना ₹800 महंगा होकर ₹95,600 पार और चांदी ₹1000 बढ़कर ₹98,300 के करीब बंद हुई. बिटकॉइन 3% चढ़कर पहली बार $1,10,000 के पार निकला.
नतीजों और F&O से भी बाजार पर नजर
इसके अलावा, Q4 के नतीजों की बात करें तो NALCO और Interglobe ने शानदार प्रदर्शन किया. ONGC और Oil India के आंकड़े मिलेजुले रहे, जबकि IndusInd Bank के नतीजे कमजोर रहे, लेकिन मैनेजमेंट का आउटलुक पॉजिटिव है. इंटरनल रिपोर्ट में ₹173 करोड़ की गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. आज ITC, Sun Pharma और Grasim के नतीजे आने हैं.