लड़कों से पूजा बनकर इंजीनियरिंग छात्र घंटों करता था रोमांटिक बातें, न्यूड फोटो भेजकर करता था करता था इंप्रैश, ग्वालियर से अरेस्ट

आगरा. यूपी की आगरा की साइबर क्राइम पुलिस ने ग्वालियर निवासी दुर्गेश चाहर को हनी ट्रैप और ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. यह इंजीनियरिंग छात्र अपनी महीन आवाज का इस्तेमाल कर लड़की बनकर लोगों को जाल में फंसाता था. टेलीग्राम के जरिए वह लोगों को ट्रेडिंग में निवेश का लालच देता और असफल होने पर अश्लील वीडियो चैट के माध्यम से ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता था.

एडीसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि 2024 में दयालबाग के दीपक ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज की थी. दीपक का आरोप था कि टेलीग्राम पर देव कुमार नाम की आईडी से बातचीत के बाद उन्हें रोबोटिक सॉफ्टवेयर के जरिए ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच दिया गया. शुरुआत में मामूली लाभ दिखाकर भरोसा जीता गया, लेकिन बाद में सॉफ्टवेयर के नाम पर दो बार में 1.42 लाख रुपये ठग लिए गए. इसके बाद संपर्क तोड़ दिया गया.

 ठगी का यह था अनूठा तरीका

दुर्गेश ने एक सॉफ्टवेयर विकसित किया था, जो असफल रहा. इस नुकसान की भरपाई के लिए उसने साइबर ठगी शुरू की. वह टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिए लोगों को जोड़ता, फर्जी महिला प्रोफाइल और रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल कर लड़की की आवाज में बात करता. अगर शिकार ट्रेडिंग में निवेश नहीं करता, तो वह अश्लील वीडियो चैट और फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता. उसने अपनी महीन आवाज का फायदा उठाया, जिसे वह कॉलेज में दोस्तों के साथ मजाक के लिए इस्तेमाल करता था. 

ग्वालियर से हुई गिरफ्तारी, जांच में जुटी साइबर पुलिस

साइबर क्राइम पुलिस ने तकनीकी निगरानी के जरिए दुर्गेश को ग्वालियर से गिरफ्तार किया. उसके पास से 1.42 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद हुए. जांच में पता चला कि उसने 15 से 25 लोगों को ठगा, जिनसे कुल 20-25 लाख रुपये की ठगी के साक्ष्य मिले हैं. अलग-अलग राज्यों में उसके खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं. आगरा पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि दुर्गेश टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिए लोगों को जोड़ता और लड़की की आवाज में बात कर ठगी करता था. पुलिस ने लोगों से अज्ञात सोशल मीडिया प्रोफाइल और संदिग्ध निवेश योजनाओं से सावधान रहने की अपील की है.

Post a Comment

Previous Post Next Post