सुविधा मार्केट में सफाई नहीं होने से असुविधा

गिरीराज वार्ड में सफाई व्यवस्था चौपट

जबलपुर। नगर निगम के गिरीराज कपूर वार्ड में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। माइंस कार्यालय मार्ग की हालत दयनीय हो गई है। दुर्गंध के साथ गंदगी फैल रही है। ऐसे हालात में संक्रमण के हालात बनने से इनकार नहीं किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं गिरीराज कपूर वार्ड के सुविधा मार्केट के पास के। इस जगह पर नालियां गंदगी से बजबजा रही है। झाड़ू लगती नहीं है, जिससे सड़क से लेकर किनारों तक कचरे का ढेर लग रहा है। आवारा मवेशियों का जमघट हो रहा है। शाम के समय टहलने वाले लोगों ने इस मार्ग पर आना-जाना बंद कर दिया है। गौरतलब है कि इस वार्ड में सफाई मित्र आता जरूर है लेकिन वह अपना समय काटकर चला जाता है, इससे जगह-जगह कचरा नजर आ रहा है, जो गर्मी में हवा-पानी से फैल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post