दो पोतों को कुएं में फेंक कर मार डाला, फिर दादा ने खुद कर लिया सुसाइड

जयपुर. राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां लादूसर गांव में एक दादा ने अपने ही दो पोतों (जो उसके भांजे के पुत्र थे) को कुएं में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दादा ने खेत में लगे ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन को छूकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।

मृत बच्चों के पिता कैलाश (34) ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से नांद गांव का रहने वाला है और पिछले चार वर्षों से लादूसर गांव में अपने मामा रतिराम (50) के पड़ोस में रह रहा था। शनिवार शाम को जब कैलाश किसी काम से बाहर गया था, उसी दौरान रतिराम उनके घर आया और कैलाश की पत्नी से कहा कि वह बच्चों ऋतिक (8) और राजीव (5) को गांव में हो रही एक शादी में खाना खिलाने ले जाएगा और थोड़ी देर में वापस ले आएगा। रात करीब 8 बजे वह दोनों बच्चों को लेकर चला गया।

जब रात 11 बजे तक रतिराम बच्चों को लेकर वापस नहीं लौटा, तो कैलाश और उसके परिवार को चिंता होने लगी। उन्होंने कई बार रतिराम को फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। फिर आधी रात के बाद रतिराम ने फोन कर बताया कि वह सीकर स्टेशन पर है और बच्चे उसके पास सो रहे हैं। यह सुनकर कैलाश को संदेह हुआ, क्योंकि रतिराम ने पहले गांव में ही शादी में जाने की बात कही थी।

कैलाश अपने दूसरे मामा पवन के साथ तुरंत सीकर स्टेशन की ओर निकल पड़ा, लेकिन वहां उन्हें तीनों नहीं मिले। लौटते समय रविवार सुबह करीब 4 बजे गांव से सूचना मिली कि रतिराम गांव के ही एक खेत में लगे ट्रांसफॉर्मर पर लटका हुआ है। जब परिवार वहां पहुंचा, तो रतिराम की लाश ट्रांसफॉर्मर से लटकी हुई थी और पास ही खेत के कुएं में दोनों मासूम बच्चों की लाशें पड़ी थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post