नशीले इंजैक्शन बेचता आरोपी गिरफ्तार, 9 इंजैक्शन जब्त
युवाओ के शरीर में नशा भरने वाले एक शतिर युवक को रविवार रात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से 9 इंजैक्शन जब्त किये हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि गोपालबाग में नशीले इंजैक्शन बेचे जाने की सूचना मिल रही थी, पुलिस ने सुचना तंत्र मजबूत किया और मुखबिर के सुचना पर हुलिए के आधार पर छापा मारा था. पुलिस का कहना है कि छात्र के जैसा दिखने वाले युवक को पकड़ा था जिसने अपना नाम समदड़िया काम्पलेक्स चेरीताल निवासी तनुज जैन बताया। तलाशी लेने पर एक थैली में 9 नशीले इंजैक्शन मिले थे।
पुलिस की प्राम्भिक जाँच में ये सामने आया है कि अज्ञात व्यक्ति से ये माल लेकर गोपालबाग में बेचता था. पुलिस आरोपी से इस मामले में छानबीन कर रही है ताकि सरगना का पता चले.