पावर जनरेटिंग कंपनी के अभियांत्रिकी और सीओजीएचएस कार्यालय को मिला आईएसओ सर्टि‍फिकेशन

जबलपुर.  मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी जबलपुर के मुख्यालय स्थि‍त कार्यपालक निदेशक अभियांत्रिकी व संयुक्त निदेशक सेंट्रल ऑफिस ऑफ जनरेशन एंड हायडल स्टेशन (COGHS) कार्यालय  को अंतराष्ट्रीय क्वालिटी स्टैण्डर्ड आईएसओ 9001:2015 सर्टि‍फिकेशन प्रदान किया गया है। इन कार्यालयों को यह प्रमाणपत्र उच्च स्तर के अंतराष्ट्रीय मानदंडों का पालन करने हेतु प्राप्त हुआ है।

  इससे पूर्व पावर जनरेटिंग कंपनी  के तीन कार्यालयों मुख्य अभियंता उत्पादन भंडार, मुख्य अभियंता संचालन संधारण-जल विद्युत व मुख्य अभियंता फ्यूल मैनेजमेंट को अंतराष्ट्रीय क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम 9001:2015 प्रमाणीकरण प्राप्त हो चुका है। सभी पांच कार्यालय अंतराष्ट्रीय स्तर के मानदंडों का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं। 

पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, डायरेक्टर सुबोध निगम व मिलिन्द भान्दक्कर ने आईएसओ प्राप्त कार्यालय के मुख्य अभियंता अभिषेक जैन व संयुक्त निदेशक वित्त सौरभ शुक्ला और इन कार्यालयों के समस्त अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि ये पांचों कार्यालय भविष्य में भी उच्च स्तरीय क्वालिटी मानदंडों का पालन करते हुए कार्य करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post