जबलपुर. गहोई शिक्षा प्रसार समिति (अ.भा.) की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम नेक्टर लान, विजयनगर, में गत 12 मई सोमवार को आयोजित किया गया। सर्व प्रथम अध्यक्ष डॉ अरुण सरावगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं अरुण खर्द, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के के लोहिया, कोषाध्यक्ष सुभाषचन्द्र रावत एवं मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफे राजेंद्र चपरा, चुनाव अधिकारी द्वय विजय सुहाने एवं इं संतोष सिपौलया जी को मंचासीन कराया गया।दीप प्रज्वलन एवं गणेश पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस मौके पर शहर के वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों का भी सम्मान किया गया.
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर राजेंद्र चपरा द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों/प्रबंध समिति सदस्यों के निर्वाचित होने संबंधी घोषणा की गई. उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ नवीन कार्यकारिणी में डा. अरूण कुमार सरावगी द्वारा मंत्री इंजी.कमल कांत गुप्ता बहरे, वरिष्ठ सह मंत्री एडवोकेट उत्तम चंद बिलैया, कनिष्ठ सहमंत्री इंजी.संतोष कुमार सिपौल्या,विधि सलाहकार एडवोकेट अशोक कुमार गुप्ता पिपरसानिया एवं अंकेक्षक डॉ श्रीकृष्ण बिलैया को मनोनीत किया गया। तत्पश्चात् इंजीनियर श्रीकांत कास्तवार द्वारा उपस्थित पदाधिकारियो को शपथ दिलाई गई।
प्रबंध समिति सदस्य श्री श्याम चौदहा, श्रीमती सीता सरावगी,श्री शिवकुमार नीखरा गाडरवारा, श्री संतोष सुहाने,इंजी. आलोक सरावगी, श्री अनुभव मातेले, इंजी. क्रषणकांत गुप्ता बरसैंया , एवं मनोनीत सदस्यों श्रीमती पुष्पा ददरया, श्रीमती रश्मि पहारिया, इं हरिशंकर सुहाने,श्री राकेश इटौंदया को एडवोकेट गुलाब सोहाने द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।समिति के संविधान के अंतर्गत परामर्श परिषद् का गठन किया गया, जिसमें डा गंगा प्रसाद गुप्त सतना,मदन मोहन मोर चालीसगांव (महाराष्ट्र), उमाशंकर लहरिया भोपाल,इंजी. अशोक नौगरैया, डाक्टर नरेंद्र सेठ, डॉ राधेश्याम सोहाने, प्रोफेसर राजेंद्र चपरा, शंभूदयाल बड़ेरिया, रामनारायण पहारिया एवं इंजीनियर श्रीकांत कस्तवार को उपस्थित सदस्यों को नंदकिशोर नीखरा द्वारा शपथ दिलाई गई।
अध्यक्ष डां अरूण सरावगी द्वारा विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों में श्री विजय सुहाने, पुरूषोत्तम लाल झुड़ेले, डाक्टर ओम प्रकाश तपा मंडला, श्रीमती कमलेश मसुरहा,नितिन बरसैंया,मोहन कुमार सिपौल्या, कैलाश लहरिया, डॉ अजय गुप्ता पिपरसानिया, इं प्रदीप रूसिया, इं राजेंद्र कुमार गुप्ता तीतविलासी के नामों की घोषणा की तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों को इं राम गोपाल ददरया ने शपथ ग्रहण कराई ।
निर्विवाद चुनाव संपन्न कराने पर चुनाव अधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ आर एस सोहाने, इं अशोक नौगरैया, शिवकुमार नीखरा, सुभाषचन्द्र रावत जी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ अरुण सरावगी ने अपने पूर्व के कार्यकाल में हुई प्रगति एवं समिति के उद्देश्य की पूर्ति हेतु भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। गहोई शिक्षा प्रसार समिति के कार्यक्रमों की समय-सीमा में प्रचार-प्रसार एवं सहयोग के लिए संपादक, देशबंधु श्री अशोक कुमार मिश्रा, एवं हरिभूमि के श्री योगेश कुमार गुप्ता सोनी का मोती माला, शाल, श्रीफल एवं गिफ़्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नवीन संरक्षक सदस्य श्रीमती सीता सरावगी एवं नये आजीवन सदस्यों, श्री राजेंद्र मातेले डॉ बसंत चपरा,नंदकिशोर नीखरा, मदन कुमार गुप्ता मोदी एवं उदारमना छात्रवृत्ति दानदाताओं श्रीमती सीमा - इं राजेन्द्र गुप्ता, इं सुनील कुमार नौगरहिया नागपुर, इं विवेक -इं अंकिता गुप्ता गंधी सिंगापुर, श्रीमती शीला खंताल गाडरवारा, डॉ बसंत गुप्ता चपरा को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन इं कमल कांत गुप्ता बहरे तथा आभार प्रबंध समिति सदस्य श्री श्याम चौदहा जी द्वारा किया गया।अंत में स्वल्पाहार उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। समारोह में गणमान्य बंधुओं, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं समिति के बहुतायत सदस्यों की उपस्थिति रही।