जबलपुर- दोनों नई ट्रेनें रीवा-पुणे, जबलपुर-रायपुर, नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया होकर चलेगी

जबलपुर. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने एमपी के लिए जो तीन ट्रेनों की घोषणा की है, उनमें से दो ट्रेन जबलपुर-रायपुर व रीवा-पुणे ट्रेन व्हाया नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया होकर चलेगी। यानी ब्राडगेज प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद पहली बार एक साथ दो सीधी ट्रेन की सौगात इस आदिवासी अंचल (नैनपुर-बालाघाट) को मिली है.

पहली ट्रेन जबलपुर से रायपुर (जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया-रायपुर) और दूसरी रीवा से पुणे (रीवा-सतना-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया-नागपुर होकर पुणे जाएगी) के बीच चलेगी। दोनों ट्रेनें बालाघाट होकर गुजरेंगी। उत्तर से दक्षिण के बीच यह रेलमार्ग 238 किलोमीटर की दूरी कम करता है। इससे यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेगा।

नागपुर के लिए एक और अतिरिक्त ट्रेन होगी उपलब्ध

रीवा-पुणे ट्रेन के चलने से जबलपुर वासियों को नागपुर के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन उपलब्ध हो सकेगी, यह नई ट्रेन नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया-नैनपुर होकर पुणे के बीच चलेगी.


Post a Comment

Previous Post Next Post