पुलिस को चकमा देकर भागने के पहले दबोचा गया शातिर चोर, देखें वीडियो


पुलिस ने बरामद किए नैनपुर एक्सप्रेस से चोरी किया जेवरातों से भरा बैग

जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर चैकिंग अभियान के दौरान जीआरपी ने एक शातिर चोर को पकड़ा है, जिसके कब्जे से नैनुपर एक्सप्रेस से चोरी किया जेवरातों से भरा बैग बरामद किया है। पुलिस ने छानबीन के आधार पर बताया कि आरोपी युवक पर गोहलपुर और माढ़ोताल थाने में कई आपराधिक मामले लंबित हैं।

जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्लेटफॉर्म नंबर छह के छोर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नर्मदा नगर, गोहलपुर निवासी आयूष तिवारी उर्फ विक्की बताया। जीआरपी की कड़ी पूछताछ में विक्की ने शुक्रवार की सुबह नैनपुर गाड़ी से एक यात्री का बैग चोरी करना स्वीकार किया। जीआरपी ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें तीन लाख रूपये लागत के जेवरात मिले। पुलिस को बैग में एक मोबाईल, यात्रा टिकट एवं प्रतीक चौरसिया के नाम का ड्राईविंग लायसेंस मिला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post